मुलायम की जयंती आज, सैफई में जुटेगा पूरा यादव परिवार, नेताजी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पिता और सपा संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेताजी के जन्म जयंती पर नेता जी को नमन.

सैफई, डिजिटल डेस्क: स्व. नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज जन्म जयंती है. इस मौके को समाजवादी पार्टी खास बनाने में जुटी है. प्रदेश के सभी सपा के कार्यालयों पर नेताजी के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. वही सैफई के पंडाल मे नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मजयंती के अवसर पर श्रद्धांजली सभा आयोजित किया जा रहा है. पूरा यादव कुनबा आज एक साथ आकर इस पंडाल में नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पिता और सपा संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेताजी के जन्म जयंती पर नेता जी को नमन. वही डिंपल यादव ने भी नेता जी को नमन किया है.शिवपाल यादव ने भी नेताजी की जयंती पर नमन किया है. आपको बता दें कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था.

गौरतलब है कि नेता जी की जयंती मनाने के लिए सपा के सभी कार्यालयों पर खास आयोजन किया गया है. जहां पर क्षेत्रिय लोग और कार्यकर्ता जाकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वही नेता जी को सपा के नेताओं के अलावा लोग भी नमन कर रहें है. सीएम योगी आदित्यनाथ नें भी नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद किया है और उनको श्रद्धांजलि दी. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’

Related Articles

Back to top button
Live TV