मुंबई इंडियंस ने जीता मैच, KKR को कोलकाता को आठ विकेट से दी पटकनी

मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर की टीम 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में मुंबई ने रेयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की मदद से महज 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और अपने प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स भी मुंबई के हाथों हार का सामना कर चुके थे।

Related Articles

Back to top button