मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए इल्जाम, फारुकी ने इन एक्ट्रेसों के साथ किए ऐसे काम…

बिग बॉस 17 (Big Boss) के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट वाले मुनव्वर फारुकी इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियाों में बने हुए है. चर्चा में बने रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से इन दिनों विवादों में घिर चुके हैं. फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी (Nazila Sitashi) ने मुनव्वर पर कई लड़कीयों के साथ चक्कर चलाने का आरोप लगाए है. नाजिला का मानना है की फारुकी उन्हें धोखा दे रहे हैं.

Munawar Faruqui : बिग बॉस 17 (Big Boss) के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट वाले मुनव्वर फारुकी इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियाों में बने हुए है. चर्चा में बने रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से इन दिनों विवादों में घिर चुके हैं. फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी (Nazila Sitashi) ने मुनव्वर पर कई लड़कीयों के साथ चक्कर चलाने का आरोप लगाए है. नाजिला का मानना है की फारुकी उन्हें धोखा दे रहे हैं. ऐसे में इससे पहले बिग बॉस में एंट्री करने वाली इन्स्टाग्राम इन्फ़्लुएंन्सर आयशा खान ने भी मुनव्वर फारुकी पर यही आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर नाजिला सीताशी ने अपनी स्टोरी सुनाई है.

बता दें कि फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी ने फारुकी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “मुझे नहीं पता था कि आयशा और मुनव्वर साथ में हैं. मुझे एकदम अलग कहानी सुनाई गई थी. मुनव्वर ने मुझे विश्वास दिलाया कि उसकी जिन्दगी में मैं ही अकेली लड़की हूँ जिससे वो प्यार करता है. लेकिन यह सच नहीं था और वह अन्य कई लड़कियों के साथ भी था जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती.” आगे उन्होनें कहा कि, “मुनव्वर केवल आयशा के साथ होता तो माफ़ी की बात भी थी लेकिन इसमें और भी लड़कियाँ थीं. मेरी इच्छा है कि लोग जानें कि कैमरे के पीछे क्या हुआ, लेकिन वो नहीं जानते हैं और मैं चाहती हूँ कि लोग इस पर ध्यान देना बंद कर दें। मुनव्वर के साथ अब इस एपिसोड के बाद मेरा कोई रिश्ता नहीं है.”

इस तरह से चर्चा में बने रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी ने अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए है. आरोप में नाजिला नें कहा कि “मैं चुप रही क्योंकि मुझे देखना था कि वह अपनी सफाई में क्या कहता है. यह सब केवल झूठ का पुलिंदा था और मैं इससे संतुष्ट नहीं हूँ. मैं ना किसी को सफाई पेश करना चाहती हूँ ना ही चाहती हूँ कि लोग इस बारे में बात करें. लेकिन चीजें इतनी बढ़ गई हैं कि मुझे लाइव आना पड़ा। यही मेरा सच है, और मैं आखिरी बार इस बारे में बात कर रही हूँ. मेरा अब इस आदमी (मुनव्वर फारूकी) के साथ कोई लेना देना नहीं है.”

Related Articles

Back to top button