कूड़े के ढेर और रास्ते से परेशान नगर पालिका क्षेत्र, वीवीआईपी व्यवस्था के लिए खोला जाता है नुमाइश मार्ग

बागेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले वैणीमाधव वार्ड की महिलाओं ने नुमाइश मार्ग में फैले कूड़े के ढेर और रास्ता खोलने कि मांग को लेकर जिलाधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन सौपा है

बागेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले वैणीमाधव वार्ड की महिलाओं ने नुमाइश मार्ग में फैले कूड़े के ढेर और रास्ता खोलने कि मांग को लेकर जिलाधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन सौपा है, वैणीमाधव वार्ड कि महिलाओं का कहना है, कि पिछले एक साल से हम सभी कूड़े के ढेर को हटाने कि मांग नगर पालिका बागेश्वर से कर रहे है, लेकिन नगर पालिका बागेश्वर जन आवाजों को नही सुन रही है।

उन्होने कहा कि नुमाइश मार्ग केवल वीवीआईपी व्यवस्था के लिए खोला जाता है, लेकिन नुमाइश मार्ग से आम आदमी को कोई लाभ नही मिल पा रहा है, वही जिलाधिकारी अनुराधा पाल का कहना है, कि नुमाइश मार्ग को प्रसाद योजना के अन्तर्गत लाया जा रहा है, स्थाई समाधान तक वैणीमाधव व नुमाइश मार्ग के निवासी धैर्य बनाये रखे।

Related Articles

Back to top button