Murder Cases in Uttar Pradesh : संभल में कर्ज के तगादे पर युवक की हत्या, अमेठी में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटा, पीलीभीत में पैसे को लेकर निर्मम हत्या

Uttar Pradesh Husband Wife Violence News. उत्तर प्रदेश के संभल, अमेठी और पीलीभीत जिलों से हत्या और विवाद की गंभीर वारदातें सामने आई हैं। संभल के चंदोसी थाना क्षेत्र में कर्ज के तगादे को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अमेठी में पति-पत्नी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां पत्नी ने अपने पति के शरीर पर चाकुओं से हमला किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। वहीं, पीलीभीत में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।

संभल में कर्ज के तगादे पर युवक की हत्या

संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में मृतक युवक के परिवार ने उस पर करीब 7 लाख रुपये के कर्ज का तगादा करने के चलते उसे घर बुलाकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक के शरीर पर तेजधार हथियार से कई वार किए और उसे लहूलुहान कर दिया। घायल हालत में युवक अपने घर पहुंचा, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

अमेठी में पति-पत्नी विवाद ने लिया खौफनाक रूप

अमेठी में एक विवाद के दौरान पत्नी ने अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर चाकुओं से उस पर हमला किया। इस हमले में उसने पति का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला। घायल को इलाज के लिए पहले जगदीशपुर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, बाद में उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने फरार पत्नी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक की दो शादियां थीं, जो पति-पत्नी के बीच विवाद का मुख्य कारण बताई जा रही हैं।

पीलीभीत में पैसे के लेनदेन पर मारपीट, युवक की हत्या

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटकवारा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई झड़प में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

पीलीभीत के गांव में इलाज के लिए वृद्धा को चारपाई पर लेकर जाना पड़ा मजबूरन

पीलीभीत के एक गांव में मुख्य रास्ते पर पानी भर जाने से दलदल बन गया है, जिसकी वजह से बीमार वृद्धा को इलाज के लिए ले जाने के लिए परिजन उसे चारपाई पर पकड़कर ले जाते हुए नजर आए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों की दयनीय स्थिति साफ झलक रही है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच तेज कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

Back to top button