फतेहपुर में कॉलेज छात्र की हत्या: छुट्टी के दौरान स्कूटी सवार युवकों ने किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद

मोहम्मद आरिश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

फतेहपुर- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कॉलेज में छुट्टी के दौरान एक छात्र की बेहरमी से हत्या कर दी गई. महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब छुट्टी के दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों ने 12वीं के छात्र मोहम्मद आरिश खान पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को पहले जिला अस्पताल और फिर कानपुर हैलट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CCTV में कैद हुई घटना
घटना कॉलेज परिसर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हमलावर स्कूटी से आए और छात्र पर हमला कर फरार हो गए।

परिजनों में मचा कोहराम
मोहम्मद आरिश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

कॉलेज बंद, दो दिन का शोक अवकाश
घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस जांच जारी, हमलावरों की तलाश
सदर कोतवाली पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवक भी आसपास के ही रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button