
लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र में 32 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर ने सख्त कदम उठाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, रात्रि प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मी, पीआरवी कमांडर और एक सिपाही शामिल हैं। यह कार्यवाही पुलिस की लापरवाही बरतने के कारण की गई है।
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ | लखनऊ 🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 20, 2025
मलिहाबाद में युवती की हत्या मामले में एक्शन
लापरवाही पर 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित। मलिहाबाद में बाग में युवती का मिला था शव। CP ने प्रभारी निरीक्षक आलमबाग को सस्पेंड किया। चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड भी निलंबित। बस स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात 2… pic.twitter.com/LATno3LqJA
पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच के साथ-साथ पूर्वी, पश्चिम और मध्य जोन की टीमों को आरोपी ऑटो चालक की तलाश में लगा दिया है। अधिकारियों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आलमबाग से मलिहाबाद तक के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें आरोपी ऑटो चालक कई स्थानों पर कैद हुआ है।
इस जघन्य अपराध में अयोध्या निवासी महिला, जो बनारस में नौकरी की परीक्षा देकर लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पहुंची थी, को ऑटो चालक ने चिनहट जाने की बजाय मलिहाबाद ले जाकर लूटपाट और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस कमिश्नर ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।









