
बागपत में रिश्तों के कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
मृतक की पहचान साजिद के रूप में हुई है, जो रमाला थाना क्षेत्र का निवासी था। साजिद की हत्या उसके बड़े भाई कासिम ने करवाई है। कासिम एक सरकारी शिक्षक है।
एडिशनल एसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कासिम और साजिद के बीच जमीन और मकान बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया था कि साजिद ने कासिम की शिकायत बीएसए से कर दी थी, जिसके चलते कासिम को एक साल पहले निलंबित कर दिया गया था।
इसी रंजिश के चलते कासिम ने मेरठ के हिस्ट्रीशीटर शुभम और विपुल को अपने छोटे भाई की हत्या के लिए 6 लाख रुपये की सुपारी दी। सुपारी मिलने के बाद शुभम और विपुल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर साजिद की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को रमाला थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब फरार हत्यारोपी भाई कासिम और हिस्ट्रीशीटर विपुल की तलाश कर रही है।