
Desk: एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजंसी लैंडिंग ओमान में मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कराई गई. दरअसल शुरुआती जानकारी के अनुसार कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान भरनें वाले विमान में धुआं उड़ाते देखा गया जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. टाइम्स ऑफ ओमान की रिपोर्ट की माने तो इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नही है.
मस्कट
— भारत समाचार (@bstvlive) September 14, 2022
➡मस्कट में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
➡विमान में सवार सभी 141 यात्री सुरक्षित
➡चालक दल के 6 सदस्य भी सुरक्षित
➡एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग.#Muscat pic.twitter.com/BOhONodwVc
विमान को मस्कट हवाई अड्डे से भारत में कोच्चि के लिए रवाना होना था. अधिकारियों की माने तो मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से धुंआ निकलने से किसी के हताहत होने की कोई कबर नही है. अधिकारियों ने बताया कि सवार होने वाले यात्रियों से बताया गया कि वह बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाले समय में आपातकालीन स्लाइड पर विमान को खाली कर दें जिससे किसी बड़ी घटना को होने से रोक लिया गया.
आपको बता दें कि मस्कट- कोच्चि AI एक्सप्रेस फ़्लाइट IX-442, VT-AXZ की आपात लैडिंग कराई गई है. हालांकि सभी 141 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित हैं.