मुस्लिम युवती ने कबूला सनातन धर्म…होने लगा हंगामा,अब किया जा रहा है टॉर्चर !  

हिंदू युवक से शादी करने के बाद युवती ने सनातन धर्म को कबूल कर लिया है.

कुशीनगर- वो कहते हैं ना प्यार करने वाले जाति-धर्म नहीं देखते है.ठीक ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में.जहां हिंदू युवक से शादी करने के बाद युवती ने सनातन धर्म को कबूल कर लिया है.

मुस्लिम युवती ने युवक से शादी करने के बाद सनातन धर्म को अपना लिया है.लेकिन ये करना इनता आसान नहीं था.युवती ने हिंदु धर्म अपनाने को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है.युवती का आरोप है कि उसे हिंदू धर्म स्वीकार करने पर टॉर्चर किया जा रहा.और रवीन्द्र नगर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

दरअसल, प्रेम-प्रसंग में घर से भाग कर प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली थी.शादी करने के साथ ही युवती ने फौरन हिंदु धर्म को अपना लिया. इस बात का पता चलते ही युवक के घर वालों को प्रताड़ित किया जाने लगा. ये पूरा मामला रवीन्द्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.  

Related Articles

Back to top button