
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को स्कूलों में सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम कराने के निर्देश पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध जताया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक फरमान जारी कर कहा सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में मुस्लिम छात्र छात्राएं शामिल होने से मना किया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम छात्र छात्राओं से कहा कि सूर्य नमस्कार जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि भारत बहु संस्कृति और धर्मनिरपेक्ष देश है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित कराने के केंद्र सरकार के निर्देश को असंवैधानिक कृत्य बताया।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई से ध्यान हटाने के लिए आप से नफरत का औपचारिक प्रचार पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार की तरफ से 75 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 30 राज्यों के 30 हज़ार स्कूलों में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक और 26 जनवरी को सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए राज्यों से कहा गया है।