
मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर एक अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे कारतूस व 11 मोरटसाईकल और एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद पांचों शातिर लुटेरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
दरअसल आपको बता दे की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर सिसौना रोड से 5 शातिर अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के सदस्य नितिन, राहुल, सोनू, मोनू और शोएब को गिरफ़्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो तमंचे व 4 कारतूस, चोरी की 11 मोरटसाईकल और एक स्कूटी भी बरामद की है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की पकडे गए पाँचो अपराधी बड़े ही शातिर क़िस्म के अंतरराज्यीय लुटेरे है, जो आसपास के जनपदों के साथ साथ उत्तराखंड में भी रात के अँधेरे में लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे। जिनकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। एसपी सिटी की माने तो ये सभी नशे की लथ पूरी करने के लिए लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे। बहराल पुलिस ने इन शातिर लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।