Muzaffarnagar: खून, खौफ और अंधविश्वास…तांत्रिक का मायाजाल, माता-पिता बने हैवान, एक माह मासूम की दे दी बलि

गोपाल ने ममता से दूसरी शादी की थी. ये मासूम ममता के पहले पति की बताई जा रही है. दोनों ने तांत्रिक के कहने पर मासूम की बलि दे दी. वही जब दो...

Muzaffarnagar: मां की ममता और पिता का प्यार कौन नहीं जानता, वो अपने बच्चों के लिए अपनी जान की बलि देने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं लेकिन एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. मुजफ्फरनगर के भोपा के बेलड़ा गांव से… जिसे सुनकर देखकर आप हैरान हो जाएंगे.. दरअसल बीवी की बीमारी ठीक करने के नाम पर एक पिता ने अपने बच्ची की ही बलि दे दी. वो भी मात्र एक माह के मासूम की।

तांत्रिक पीआरडी का जवान

मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल ने ममता से दूसरी शादी की थी. ये मासूम ममता के पहले पति की बताई जा रही है. दोनों ने तांत्रिक के कहने पर मासूम की बलि दे दी. वही जब दो दिन से बच्ची की आवाज नहीं आयी तो आस-पास के लोगों ने इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो जंगल से बच्ची के कपड़े बरामद हुए. साथ ही आरोपी मां-बाप समेत तांत्रिक को पुलिस ने पकड़ा लिया है..बता दें कि आरोपी तांत्रिक पीआरडी का जवान है. वही बच्ची के शव की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी है..

Related Articles

Back to top button