उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलिज में देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया था। जब एक महिला पेसेन्ट के साथ अस्पताल कर्मचारी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला था। घटना की सूचना पर पहूँची स्थानीय पुलिस मामले को शांत कराकर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल आपको बता दे की नगर निवासी एक व्यक्ति 20 मार्च की शाम अपनी पत्नी को सर दर्द होने के चलते मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलिज में उपचार के लिए लाया था। जहाँ पर डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर लिया था। जिसके चलते सोमवार की रात खून की जाँच की बात कहकर एक वार्ड बॉय राशिद ने महिला पेसन्ट के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला।
जिसकी सूचना जब महिला पेसन्ट ने अपने परिजनों की दी तो,महिला पेसन्ट के परिजनों ने मेडिकल कॉलिज में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराकर आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर मंगलवार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।