मुज़फ्फरनगर: व्रत में कुट्टू का आटा खाना लोगों को पड़ा भारी, दर्जनों लोग हुए बीमार…

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर कुछ शिव भक्तों को व्रत रखना उस समय भारी पड़ गया, जब शाम के समय शिव भक्तो ने अपने अपने घरो में व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे का प्रयोग किया था। वही बस फिर क्या था कुछ ही घंटो के बाद लोगो की तबियत बिगड़ने लगी।

जिसके चलते उल्टी व सर चकराना बीपी लो या हाई हो जाने की शिकायत पर तक़रीबन दो दर्जन से भी अधिक मरीजों को जिला अस्पताल में लाया गया था। जहाँ उपचार के दौरान कुछ लोगो को तो छुट्टी दे दी गई थी। जबकि 17 लोगो की ख़राब हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।

दरअसल, पीड़ित लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के व्रत के चलते आसपास की दुकानों से कुट्टू का आटा लेकर खाने में उसका प्रयोग किया गया था। लेकिन खाना खाने के कुछ घंटो बाद ही कुट्टू का आटा खाने वालो की हालत बिगड़ने लगी। हालत ये हो गये थे, किसी घर के 9 सदस्य तो किसी के 7 जिस जिस ने भी ये विषेला आटा खाया उन सभी की हालत ख़राब हो गई थी।

जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था। बहराल खाद्य विभाग के द्वारा भी अब इस मामले की जाँच की जा रही है और ये पता लगाया जा रहा है की बाजार में आख़िर ये विषेला आटा कहाँ से सप्लाई किया गया है।

Related Articles

Back to top button