मुजफ्फरनगर : आवारा सांड़ों की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने पानीपत खटीमा मार्ग किया जाम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी गांव में शनिवार की सुबह को उस समय हड़कंप मच गया। जब सांडों के एक झुंड ने खेत में चारा काटते वक्त 65 वर्षीय राजबीर किसान को टक्कर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही गुस्साए ग्रामीणों ने पानीपत खटीमा मार्ग पर जाम लगाते हुए किसान के शव को रखकर मुआवजा और आवारा सांड़ो के समाधान की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक लोगों ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुआवजा व आवारा सांडों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

दरअसल यह मामला तितावी गांव के जंगलों का है, जहां आवारा सांड़ो के झुंड ने खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे शनिवार को किसान 65 वर्षीय राजबीर लाठियान को टक्कर मार मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही किसान की मौत के बाद गुस्साए आवारा सांडो को लेकर ग्रामीणों ने तितावी थाने के पास शव को पानीपत खटीमा मार्ग पर रखकर किसान के परिवार को मुआवजा और सांडों के समाधान की मांग करते हुए जाम लगा दिया।

हालांकि जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक लोगों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही प्रशासन ने मृतक किसान को आर्थिक सहायता और आवारा सांडों के समाधान का आश्वासन दिया। बहरहाल मृतक किसान के परिवार की माने तो 15-20 आवारा सांड़ो के झुंड ने किसान राजबीर को 5-6 टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद 65 वर्षीय राजबीर किसान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button