मुज़फ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल…

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई। जब गस्त के दौरान पुलिस ने पाया की एक भैस (पशु) को कुछ चोर चोरी कर ब्लोरो कार में चढ़ा रहे थे। उसी दौरान पुलिस को आता देख पशु चोरो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसमे पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि मौके से कुछ बदमाश पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गए। पुलिस ने जहाँ घायल पशु चोरो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मौके से पुलिस ने एक ब्लोरो कार एक जिन्दा भैस (पशु) दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किये है।

दरअसल घटना उस समय की है जब मंगलवार की देर रात जानसठ कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी, तो उसी दौरान पुलिस टीम ने देखा की दलपत नाले पर कुछ बदमाश एक जिन्दा भैस (पशु) को जबरन ब्लोरो कार में चढ़ा रहे थे। जिसपर बदमाशों ने पुलिस को आता देख फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।

जिसके चलते पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु चोर आबिद निवासी गाजियबाद और वसीम उर्फ़ सद्दाम निवासी मेरठ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि मौके से कुछ बदमाश पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गए। पुलिस ने जहाँ घायल पशु चोरो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मौके से पुलिस ने एक ब्लोरो कार एक जिन्दा भैस (पशु) दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किये है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया की कुछ समय से जनपद में लगातार भैस (पशु) चोरी की घटनाये हो रही थी, जिसके चलते एसएसपी मुज़फ्फरनगर द्वारा कई टीमों को इस मामले में लगाया गया था। जिसने रात जानसठ क्षेत्र से दो पशु चोरो को रंगेहाथों मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ़्तार किया है। एसपी साहब की माने तो पकडे गये पशु चोर एक अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य है। जो गाजियबाद, मेरठ, हापुड़ और मुज़फ्फरनगर में भैसे (पशु) चोरी की दर्जनों घटनाओ में सम्मिलित है।

Related Articles

Back to top button
Live TV