मुजफ्फरनगर: शातिर ट्रक ड्राइवर चोर गिरफ्तार, 75 लाख का फेरो सिलिकॉन और एक बाइक बरामद

क्राइम डेस्क. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ट्रक ड्राईवर (चोर) को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने लगभग 75 लाख रुपयों की क़ीमत का 40 टन फेरो सिलिकॉन का माल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

क्राइम डेस्क. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ट्रक ड्राईवर (चोर) को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने लगभग 75 लाख रुपयों की क़ीमत का 40 टन फेरो सिलिकॉन का माल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

दरअसल बीती 11 मार्च को पश्चिमी बंगाल के अलीपुरद्वारा जनपद से एक ट्रक एक व्यापारी का एक हज़ार कट्टे फेरो सिलिकॉन का माल लगभग 40 टन लेकर चला था। जिसे ये माल गाजियबाद जनपद में उतारना था, लेकिन जब ट्रक ड्राईवर माल को लेकर समय पर नहीं पहुँचा तो पीड़ित व्यापारी ने इसका मुक़दमा पश्चिमी बंगाल में सम्बंधित थाने में दर्ज कराया ,जिसके बाद आरोपी ट्रक ड्राईवर लगातार व्यापारी से झूठ बोलता रहा। इस मामले में जब ड्राईवर की लोकेशन मुज़फ्फरनगर की मिली तो नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात सर्विलांस की मद्द से आरोपी ड्राईवर मोनू को सहारनपुर रोड स्थित एक ढाबे से गिरफ़्तार कर लिया।

Koo App
#बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल चालक के असंतुलन खोने से ये लोग खुद गिर गए या किसी वाहन ने ठोकर मारी, जिस कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आईएएनएस (@IANS_Hindi) 2 Apr 2022

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर से जब पूछताछ की तो उसने बताया की यह माल उसने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर एक गोदाम में छिपाया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लगभग 75 लाख रुपयों की कीमत के 996 कट्टे फेरो सिलिकॉन माल के और एक मोटरसाईकल बरामद की है। बहराल पुलिस ने आरोपी मोनू को पूछताछ के बाद जेल भेजकर इसके दो अन्य साथियो की धरपक्कड़ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button