
Uttarakhand: देहरादून और हरिद्वार में दो मुकदमें दर्ज होने और लगातार नोटिस के रूप में कानूनी शिकंजा कसने पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए आखिरकार हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर पूर्व विधायक को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
बता दें, हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे चार मामलों में से दो पर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस फैसले से सुरेश राठौर को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिली है और अगली सुनवाई तक उन्हें किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी से बचाया जा सकेगा।
आपको बता दें, सुरेश राठौर ने अपनी ओर से ऑडियो-वीडियो को फर्जी और AI जनरेटेड होने का दावा किया है। यह मामला अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है, जिसमें अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कुछ ऑडियो और वीडियो जारी किए थे, जिनमें सुरेश राठौर का नाम सामने आ रहा था।
बता दें, हाईकोर्ट ने इस मामले में सुरेश राठौर के साथ-साथ दुष्यंत गौतम और आरती गौड़ को भी नोटिस भेजा है। इसके अलावा, संचित कुमार और धर्मेंद्र कुमार को भी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट सभी पक्षों की दलीलों को सुनकर अंतिम फैसला लेगी।
वहीं, इस फैसले के बाद सुरेश राठौर के वकील ने कहा कि कोर्ट ने इस मामले में न्यायपूर्ण निर्णय लिया है, जो उनके मुवक्किल को राहत देने वाला है।









