‘नेमप्लेट’ मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, योगी सरकार के आदेश को SC में चुनौती दी गई

सुप्रीम कोर्ट, यूपी सरकार के नेमप्लेट वाले आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा.आज मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट, यूपी सरकार के नेमप्लेट वाले आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा.आज मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.योगी सरकार के आदेश को SC में चुनौती दी गई है.

बता दें कि एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.याचिका में आदेश को सांप्रदायिक करार दिया गया. जस्टिस ऋषिकेश राय,SVN भट्टी की बेंच सुनवाई करेगी. याचिका में यूपी सरकार,DGP को पक्षकार बनाया गया है.

SSP मुजफ्फरनगर,उत्तराखंड सरकार को पक्षकार बनाया गया है.उत्तराखंड में हरिद्वार SSP ने ऐसे निर्देश जारी किए है.

सावन के महीने में की शुरुआत आज 22 जुलाई से हो गई है.राज्य में चार प्रमुख कांवड़ यात्रा मार्ग हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू होते हैं और पश्चिम यूपी के जिलों से गुजरते हैं. इनमें से एक प्रमुख कांवड़ यात्रा मार्ग उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू होकर पश्चिम यूपी के जिलों से गुजरता है. पश्चिमी यूपी के मार्गों के अलावा, पूर्वी यूपी में स्थित वाराणसी से भी कांवड़ यात्रा होती है और झारखंड के देवगढ़ में समाप्त होती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में, बाराबंकी और गोंडा के बीच भी कांवड़ यात्रा होती है.और इसी वजह से कांवड़ यात्रा में आने वाले भक्तों की आस्था का मान रखते हुए दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया था.

Related Articles

Back to top button