प्रत्याशियों के नाम फाइनल…बीजेपी जल्द करेगी घोषणा, उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। वहीं, सोमवार को सीएम योगी यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ साथ कुछ प्रभारी मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया। इस बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गयी।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। इन दोनों राज्यों के नतीजे आने के बाद बीजेपी का पूरा फोकस यूपी उपचुनाव पर होगा। 8 अक्टूबर के बाद जल्द ही घोषित हो सकती है यूपी उपचुनाव की तारीख।

कहते है दूध की जली बिल्ली मट्ठा भी फूंक फूंक कर पीती है,ठीक उसी प्रकार भाजपा यूपी चुनाव में फूंक फूंक कर कदम रख कर रही ,जिस तरह से लोकसभा में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन रहा है उसको कवर करने के लिए पार्टी यूपी उपचुनाव की 10 में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य रही है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सीएम आवास पर बीजेपी की बैठक हुई। इस दौरान उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गयी। सूत्रों की माने तो पार्टी जल्द ही दावेदार के नामों का ऐलान कर सकती है। सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर और अम्बेडकर नगर की कटहरी सीट की कमान अपने हाथों में ली है। फिलहाल पार्टी ने जल्द से जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी।

इन सीटों पर है उपचुनाव

करहल (मैनपुरी)
मिल्कीपुर ( अयोध्या)
खैर (अलीगढ़)
गाजियाबाद
फूलपुर (प्रयागराज)
मझवां (मिर्जापुर)
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
सीसामऊ (कानपुर)
कटेहरी (अम्बेडकरनगर)
कुंदरकी (मुरादाबाद)

Related Articles

Back to top button