
Lok Sabha Election Result 2024: संविधान सदन (पुरानी संसद) में आयोजित एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में शामिल एनडीए के नव निर्वाचित सदस्यों ने एक स्वर में पीएम मोदी को अपना नेता चुना। अब नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे।
राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ के प्रस्ताव पर NDA संसदीय दल स्वीकर कर लिया। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी पहले नेता हैं, जो तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।
जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने नरेंद्र मोदी के संसदीय दल के नेता चुने जाने वाले प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी 15 वर्ष (तीसरे कार्यकाल) के लिए PM बनने जा रहे हैं। जब तक आप पीएम हैं तब तक भारत की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है।









