पीएम मोदी के कश्मीर दौरे के मायने, तीसरे कार्यकाल में उठाया बड़ा कदम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में मनाया जाने वाला है. अपने इस प्लान से पीएम मोदी राज्य की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री ने  21 जून के दिन को योग दिवस मनाने के लिए चुना था. यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने इस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया गया. माना जाता है कि, योग की उत्पत्ति 5,000 साल पहले उत्तरी भारत में हुई थी.  दैनिक योगाभ्यास बीमारियों को ठीक करने में , मानसिक स्थिरता और आंतरिक शांति भी प्रदान करता है. प्रधानमंत्री मोदी अकसर ही तस्वीरें साझा करते है जिसमें वह योग करते नजर आते हैं. वह खुद तो योग करते ही हैं . साथ ही वह दूसरों से भी योग करने का आग्रह करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक्स पर त्रिकोणासन का एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि त्रिकोणासन का अभ्यास पीठ और कंधे को मजबूती देने के साथ साथ है एकाग्रता बढ़ाने में भी यह काफी मदद देता है. सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री  इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर श्रीनगर जाने वाले हैं. संभावना है कि वह कश्मीर के डल झील में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. मोदी आतंकी हमलों के चलते जम्मू-कश्मीर में योग दिवस मनाने के अपने इस प्लान से यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है. आतंकवादी हमलों का कोई खास असर नहीं है.

इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए  ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ थीम को चुना गया है. यह विषय महिलाओं के कल्याण में योग की भूमिका और उनके सशक्तिकरण पर जोर देता है.

तीसरी शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास का पहला कश्मीर दौरी होने वाला है.

बता दें कि पिछला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मैसूर में मनाया था. यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आठवां संस्करण था जिसमें प्रधानमंत्री ने 15,000 प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. पिछली बार की थीम ‘मानवता के लिए योग’ थी.

आज योग की प्रसिद्ध कुछ ऐसी है कि दुनिया भर में 30 करोड़ से अधिक लोग नियमित रूप से इसका अभ्यास करते हैं. योग की प्रसिद्धि का कारण इसके अनगिनत फायदों को माना जा सकता है. भारतीय हिंदू पौराणिक कथाओं में तो यह भी बताया गया है कि योग परमात्मा से जुड़ने में मदद करता है.

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा और भी कई हस्तियां है, जिन्होंने नियमित रूप से योग करने की बात का दावा किया है. इनमें शिल्पा शेट्टी , करीना कपूर , मलाइका अरोड़ा , लारा दत्ता और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button