
(रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, भारत समाचार)
वाराणसी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 73 वें जन्मदिन को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. वही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जन्मदिन के पूर्व संध्या से उत्सव शुरू हो गया है. एक तरफ जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए यज्ञ हवन किया गया, तो वही वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती पीएम मोदी के नाम पर की गई. गंगा आरती करने वाले आर्चको ने पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए मां गंगा का विशेष पूजन किया.
गंगा आरती कर तीर्थपुरोहितों ने ली शपथ
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति के तत्वधान हुए विशेष मां गंगा के आरती के दौरान अर्चकों ने पीएम मोदी के तस्वीर के साथ मां गंगा की पूजन किया. आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया.
आरती आयोजक आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि अस्सी घाट पर पीएम मोदी ने स्वच्छता की अलख जगा पूरे देश को संदेश दिया था, ऐसे में गंगा आरती के दौरान तीर्थपुरोहितों ने पीएम के स्वच्छता के संकल्प को साकार करने का शपथ लेते हुए अस्सी घाट पर जमे सिल्ट को साफ करने का आवाह्न किया.
BJP कार्यकर्ताओं ने किया PM के लिए यज्ञ
वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम पीएम मोदी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर भगवान शिव के मंदिर में यज्ञ – हवन कर पीएम के दीर्घायु की कमाना किया. वही पीएम के 73 वें जन्मदिन पर वाराणसी बीजेपी के द्वारा काशी के 73 मंदिरों में भजन कीर्तन करवाया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी नगर निगम वाराणसी के सभी 100 वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.









