
नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। इस बार मंत्रिमंडल में बड़ा परिवर्तन होगा कुछ चेहरे नए हो सकते हैं। क्योंकि भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली है। ऐसे मे गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जिस भी सासंद के पास फोन कॉल आ रहा है , उनका मंत्री बनना तय है। सहयोगी दलों के संभावित मंत्रियों को फोन भी आने शुरू हो गए हैं। संभावित नामों में- जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, गडकरी जीतन राम मांझी, TDP से चंद्रशेखर पेम्मासानी, TDP से के मोहन राम नायडू, जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, JDS से एचडी कुमार स्वामी और चिराग को भी फोन आया है।
फोन कॉल के बाद सासंदो में खुशी की लहर है और वह प्रधानमंत्री आवास पहुच रहे है माना जा रहै है कि इन सासंदो का मंत्री बनना तय है, इस बीच अनुप्रिया पटेल के साथ आशीष पटेल राजनाथ सिंह के आवास पहुंची है। वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो 2019 में जहां 10 मंत्री बनाए गए थे पर 2024 लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते 7 या उससे भी कम मंत्री बनाए जा सकते है, क्योकि इस बार बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है और बीजेपी को सहयोगी दलों को भी लेकर चलना पड़ेगा।









