
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरुवार को राहुल पंजाब के लुधियाना में अपना संबोधन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर चीन के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की, उन्होंने गलत जीएसटी लागू की. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार सारा काम उद्योगपतियों का करने के लिए बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के उद्योगपति रोजगार नहीं दे सकते.
उन्होंने आगे कहा कि ‘लुधियाना के छोटे और मध्यम उद्योग इस देश को रोजगार दे सकते हैं. अगर इस देश को मजबूत किया जाए, इनकी मदद की जाए तो लुधियाना चाइना का मुकाबला कर सकता है. राहुल ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आपकी मदद करने वाला कोई नहीं है.
राहुल ने कहा कि चाहें वो दिल्ली की सरकार हो या पंजाब की. किसी के पास कोई विजन नहींं है. कोई दृष्टिकोण नहीं है. ना देश की तरक्की का, ना लुधियाना के विकास का.
राहुल ने इस संबंध में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “चीन से मुकाबला प्रधानमंत्री के ‘अरबपति मित्र’ नहीं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं, देश के करोड़ों युवाओं को रोज़गार दे कर। मगर, 21वीं सदी के कौरवों की आंखों पर लालच और अहंकार की पट्टी है, न प्रगति की सोच है, न दृष्टिकोण.”