
24 अगस्त को नई दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान किया गया. ये पुरस्कार फीचर फिल्म में 31 श्रेणियों, गैर-फीचर फिल्म में 24 श्रेणियों और भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ लेखन में तीन श्रेणियों में दिए जा रहे हैं. साल 2021 के लिए, 28 भाषाओं में 280 फीचर फिल्में, 23 भाषाओं में 158 गैर-फीचर प्रविष्टियां और संविधान की आठवीं अनुसूची में निर्दिष्ट भाषाओं के अलावा 14 भाषाओं में फिल्में भी प्राप्त हुईं. सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए 22 किताबें और 11 फिल्म समीक्षक प्रतिस्पर्धा में थे.

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पुरूषोत्तम चार्युलु को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार मिला. पुरूषोत्तम चार्युलु तेलुगु फिल्मों के समीक्षक हैं.

सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म
गढ़वाली और हिंदी फिल्म ‘एक था गांव’ को सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला. इस फिल्म की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सृष्टि लखेरा है. यह फिल्म दो महिलाओं के बारे में है जो हिमालय की तलहटी पर स्थित एक गाँव की एकमात्र जीवित निवासी हैं. दोनों महिलाएं अपना घर छोड़ने या अपनी जड़ों से जुड़े रहने के विचार के बीच उलझी हुई हैं. इसे इस साल ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल (ALTEFF) में प्रदर्शित किया गया था.

बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह को मिला. किनो वर्क्स एलएलपी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, जबकि सुजीत सिरकर के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी है.

RRR को बड़ी जीत हांसिल
एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ स्टंट कोरियोग्राफर, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स क्रिएटर सहित लगभग तीन पुरस्कार मिले हैं.

शेरशाह ने छोड़े निशान
निर्देशक विष्णु वर्धन की सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘शेरशाह’ को फीचर फिल्म के लिए विशेष जूरी पुरस्कार मिला.

गंगुबाई काठियावाड़ी ने जीते इन श्रेणियों में पुरस्कार
गंगुबाई काठियावाड़ी की झोली भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भर गई. आलिया भट्ट को बेस्ट ऐक्ट्रेस अवार्ड मिला. बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट पुरस्कार भी इसी फिल्म को मिला है. संजय लीला भंसाली को बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग अवार्ड मिला है. साथ ही नेटफ्लिक्स की मलयाली फिल्म ‘नयाट्टू’ के लिए भी इन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

69वें नैशनल फिल्म अवार्ड 2021 के लिए फिल्म RRR को कई कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. आलिया भट्ट, कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया है. कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए अवार्ड मिला है. अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. फिल्म पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है.








