
सोमवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाजपा प्रवक्ताओं की क्लास ली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रवक्ताओं G-20 सम्मलेन से संबंधित कई बड़ी बातें बताईं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाजपा के सभी प्रवक्ताओं को वैश्विक G-20 सम्मलेन को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए सर्वोत्तम आउटरीच सुनिश्चित करने के लिए कहा.
इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G-20 की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. इस मौके पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी भाजपा मुख्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ बैठक के दौरान भारत के लिए G-20 के महत्व के बारे में बताया.
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री जयशंकर और राजीव चंद्रशेखर ने इस संबंध में प्रस्तुति दी कि G-20 आयोजन की तैयारियों में पार्टी अपनी भूमिका कैसे निभाएगी. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि G-20 की तैयारियों को लेकर विभिन्न नागरिक समाज समूहों द्वारा की जा रही पहल से सम्मलेन को सफल कैसे बनाया जाए.
बता दें कि अगले साल आयोजित होने वाले G-20 सम्मलेन की भारत के 56 शहरों में 200 से अधिक बैठकें होने जा रही हैं. इनमें से कुछ शहरों के नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो G-20 में मुख्य रूप से डिजिटल परिवर्तन, हरित विकास और महिलाओं, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण जैसे विषय प्रमुख एजेंडें में शामिल होंगे.









