लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रामबाबू ने इतिहास रच दिया है। रामबाबू ने नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। अहमदाबाद में आयोजित नेशनल गेम्स में रामबाबू ने 35 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में सबको पछाड़ दिया और गोल्ड जीत लिया। बता दें, रामबाबू यूपी के सोनभद्र के रहने वाले हैं। इससे पहले मनरेगा के मजदूर रहे हैं।
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को उत्तर प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक राम बाबू ने दिलाया। उन्होंने पुरुष 35 किमी रेस वॉक 2 घंटे 36 मिनट 34 सेकंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। कड़ी मेहनत और जुनून के दम पर रामबाबू ने मंगलवार को दो घंटे 36 मिनट 34 सेकंड का समय निकाला और इस होड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी हरियाणा के जुनैद खान को पछाड़ दिया।
कड़ी मेहनत और जुनून के दम पर रामबाबू ने अहमदाबाद में आयोजित नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड जीतने की खुशी जताते हुए रामबाबू ने कहा कि अब मेरी निगाह अंतरराष्ट्रीय इवेंट में भी ऐसे समय को दोहराने के लिए कड़ी मेहनत पर होगी।