GST परिषद की 50वीं बैठक संपन्न, इन 4 चीजों की दर में हुई कटौती, लिए गए ये फैसले

जीएसटी परिषद ने 4 वस्तुओं पर दर में कटौती को मंजूरी दी. इसके अलावा बिना पकाए, बिना तले और स्नैक पैलेट पर कर 18 से घटाकर 5% कर दिया गया है. साथ ही मछली में घुलनशील पेस्ट को 18 से घटाकर 5% किया गया. एलडी स्लैग को ब्लास्ट फर्नेस स्लैग के बराबर कर दिया गया व नकली जरी धागे की कीमत 12% से घटाकर 5% की गई.

मंगलवार को जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस कर लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी है. बैठक में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो के पूर्ण मूल्य पर 28% जीएसटी दर लगाई गई है. इसके अलावा, परिषद के सदस्यों ने कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब और विशेष चिकित्सा प्रयोजनों के लिए भोजन (FSMP) जैसे फार्मा उत्पादों के प्रमुख आयात पर जीएसटी से छूट दी है.

जीएसटी परिषद ने 4 वस्तुओं पर दर में कटौती को मंजूरी दी. इसके अलावा बिना पकाए, बिना तले और स्नैक पैलेट पर कर 18 से घटाकर 5% कर दिया गया है. साथ ही मछली में घुलनशील पेस्ट को 18 से घटाकर 5% किया गया. एलडी स्लैग को ब्लास्ट फर्नेस स्लैग के बराबर कर दिया गया व नकली जरी धागे की कीमत 12% से घटाकर 5% की गई. मंगलवार को जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

बैठक के दौरान लिए गए ये फैसले

  • अब ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगी 28% GST
  • हॉर्स रेसिंग,कैसीनो की पूरी कीमत पर 28% GST
  • सिनेमाहाल में खाने पीने के सामान पर GST कटौती
  • काउंसिल ने GST ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दी
  • अब कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर GST नहीं लगेगी
  • UNCOOKED आइटम पर GST 18% से 5% की गई
  • इमिटेशन, जरी धागा पर टैक्स को 5% किया गया
  • ऑटो सेक्टर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया
  • SUV सेडान कार पर 22 फीसदी सेस नहीं लगेगा

Related Articles

Back to top button