Trending

National Herald Case: सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट, 25 अप्रैल को सुनवाई

नेशनल हेराल्ड केस में ED ने सोनिया-राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे समेत कई के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है।

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सुमन दुबे और सैम पित्रोदा के नाम भी आरोपियों की सूची में शामिल हैं।

चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ED का दावा है कि यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड से जुड़े फंड का गलत इस्तेमाल किया गया।

25 अप्रैल को होगी सुनवाई

अब यह मामला 25 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। ED की ओर से कहा गया है कि जांच में कई अहम साक्ष्य सामने आए हैं, जिनके आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई है।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

यह मामला ‘यंग इंडियन लिमिटेड’ नामक कंपनी के जरिए नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियों और फंड्स के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है। ED का आरोप है कि इस कंपनी के माध्यम से बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। यह केस कांग्रेस नेतृत्व के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button