आज नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। इस बीच, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा मैंने राहुल गांधी को कई टिप्स दिए हैं। ‘इसका मुकाबला करें,परेशान होने की जरूरत नहीं है’। जब ED बुलाएगी राहुल गांधी निडर होकर जाएंगे।
वाड्रा ने कहा, मैं कई बार ईडी के समक्ष पेश हो चुका हूं। बीजेपी ईडी का गलत इस्तेमाल करती आई है। ‘चुनाव के समय ED के जरिए परेशान किया जाता है’। रॉबर्ट वाद्रा ने उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि राहुल सभी ‘निराधार आरोपों’ से मुक्त होंगे।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मुझे विश्वास है कि सत्य की जीत होगी और प्रचलित व्यवस्था के ये उत्पीड़न। यह सरकार देश के लोगों को उत्पीड़न के इन तरीकों से नहीं दबाएगी, यह हम सभी को मजबूत इंसान ही बनाएगी। हम यहां हर दिन सच्चाई के लिए लड़ने के लिए हैं और देश के लोग हमारे साथ खड़े हैं।”