Desk : कांग्रेस पर ईडी का शिकंजा कम होता नजर नही आ रहा है. नेशनल हेराल्ड मामलें में आज ईडी नें यंग इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया. कार्यालय को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सील किया है. नेशनल हेराल्ड परिसर में ये यंग कार्यलाय था जिसे आज ईडी नें सील कर दिया. साथ ही ईडी नें निर्देश भी दिए कि बिना अनुमति दफ्तर न खोला जाए.
ईडी के एक्शन पर कांग्रेस ने वार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि पुलिस ने प्रदर्शन न करने के लिए कहा है. भाजपा पर आरोप जड़ते हुए कहा है कि ये प्रतिशोध की राजनीति है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता जयराम रमेश ने कहा है कि ये विनाश काल है. कांग्रेस पार्टी दबाव में नहीं आने वाली है. हमें 5 अगस्त का प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि महंगाई के खिलाफ PM आवास का घेराव किया जाएगा, सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नें स्पष्ट कहा है कि महंगाई के खिलाफ 5 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे.
ईडी की कार्रवाई के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की नींदा की है. अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस मुख्यालय,10 जनपथ छावनी में तब्दील है. आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है यंग इंडिया के दफ्तर को जबरन सील किया गया है. तानाशाही सरकार के खिलाफ खड़े होना होगा कांग्रेसजनों के साथ आम जनता भी खड़ी हो नहीं तो इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा.