सूचना और प्रसारण मंत्रालय की PIB फैक्ट चेक यूनिट (FCU) ने छह YouTube चैनलों का भंडाफोड़ किया है. ये सभी चैनल भारत में एक समन्वित तरीके से काम कर रहे थे और गलत जानकारी फैला रहे थे. फैक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों का खंडन करते हुए 100 से ज्यादा फैक्ट चेक वाले छह अलग-अलग ट्विटर थ्रेड जारी किए हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की फैक्ट चेक यूनिट द्वारा दूसरी बार इतने बड़े पैमाने पर फर्जी खबरों का खंडन किया गया है.
जिन 6 YouTube चैनलों का PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने फैक्ट चेक किया है, उनमें नेशन टीवी, संवाद टीवी, सरोकार भारत, नेशन 24, स्वर्णिम भारत, संवाद भारत आदि शामिल हैं. ये सभी YouTube चैनल एक-दूसरे के साथ बड़े समन्वित तरीके से काम करते थे और तेजी से गलत सूचनाएं फैलाते पाए गए. जानकारी के मुताबिक, इन चैनल्स के लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और उनके वीडियोज को 51 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
A #YouTube channel ‘Nation Tv’ with over 550K subscribers & over 21 crore views has been found to be propagating #FakeNews about the President, Union Ministers & the Election Commission of India.
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 12, 2023
#PIBFactCheck found almost all of its content to be fake.
Here’s a thread… pic.twitter.com/GjyJo9xHme
PIB फैक्ट चेक यूनिट (FCU) द्वारा उजागर किए गए YouTube चैनलों ने चुनावों, सुप्रीम कोर्ट, भारत की संसद में कार्यवाही, भारत सरकार के कामकाज आदि के बारे में फर्जी खबरें फैलाईं. उदाहरण के तौर पर इन चैनल्स ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर प्रतिबंध के बारे में झूठे दावे किए है. विडियो के कंटेट में कोई सच्चाई नहीं है. ये चैनल्स खुले तौर पर लोगों को गलत और भ्रामक जानकारियां दे रहे है. सनसनीखेज थम्बनेल्स के जरिए लोगों के बीच झुठ का धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
बहरहाल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की PIB फैक्ट चेक यूनिट (FCU) ने इन चैनल्स की जांच-पड़ताल कर इनके कंटेट को भ्रामक और निराधार पाया है. साथ ही इन फर्जी खबरों का खंडन करते हुए 100 से ज्यादा फैक्ट चेक वाले छह अलग-अलग ट्विटर थ्रेड जारी किए हैं. ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस तरह के चैनल्स के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जा सकती है.