
सीतापुर: आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के परिजनों से सीतापुर के महोली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
राघवेन्द्र वाजपेयी की 8 मार्च 2025 को लखनऊ-बरेली हाईवे पर हेमपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार ने स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने की साहसिक कोशिश की थी, जिसके चलते उनकी निर्मम हत्या की गई।

अनुपम मिश्रा ने सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 30 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान तक नहीं कर पाई है। इस देरी के कारण मृतक के परिवार में भय का माहौल है और उनके बच्चे स्कूल जाने में भी असमर्थ हैं।