National: PM मोदी के कर्नाटक दौरे का आज दूसरा दिन, नौसेना को मिलेगा खास तोहफा !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। आज उनका राज्य में दूसरा दिन हैं। कोच्चि में प्रधानमंत्री स्वदेशी विमानवाहक ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। आज उनका राज्य में दूसरा दिन हैं। कोच्चि में प्रधानमंत्री स्वदेशी विमानवाहक का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद उस पोत को भारतीय बेड़े में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा नए नौसैनिक ध्वज का भी अनावरण किया जायेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सुबह 9:30 बजे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में बने पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देश सेवा के लिए समर्पित करेंगे। कुछ देर सम्बोधन के बाद दोपहर 1:30 बजे मंगलुरु में 3800 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस विभिन कार्यक्रमों के बीच प्रधानमंत्री नौसेना के नए ध्वज का भी अनावरण करेंगे।

क्या है आईएनएस विक्रांत

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम के रूप में पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। इस पोत को घरेलू स्तर पर ही डिज़ाइन किया गया हैं। इस पोत का डिज़ाइन भारतीय नौसेना की संस्था वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने बनाया हैं। इसका निर्माण पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन सार्वजानिक क्षेत्र की कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया हैं। विक्रांत स्वचालित सुविधाओं से लैस भारत के सामुद्रिक इतिहास में अब तक का सबसे विशाल निर्मित पोत हैं।

Related Articles

Back to top button