
मुंबई : अदाणी ग्रुप द्वारा सपोर्ट किए गए नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन के शुरू होने के 19 दिनों में ही 1 लाख पैसेंजर का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 जनवरी तक एयरपोर्ट ने कुल 1,09,917 पैसेंजर को हैंडल किया, जिसमें 55,934 आने वाले और 53,983 जाने वाले पैसेंजर शामिल थे।
10 जनवरी को सबसे बिज़ी दिन
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIA) ने बताया कि 10 जनवरी एयरपोर्ट का सबसे व्यस्त दिन रहा, जब 7,345 पैसेंजर ने एयरपोर्ट से यात्रा की। एयरपोर्ट ने इस सफलता को क्षेत्रीय यात्रा की बढ़ती मांग और पैसेंजर के मजबूत भरोसे से जोड़ते हुए इसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
कमर्शियल ऑपरेशंस का सफल आरंभ
नवी मुंबई एयरपोर्ट ने 25 दिसंबर 2022 को कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स ऑपरेशन शुरू किया था। इसके बाद से, 12 जनवरी तक एयरपोर्ट ने 734 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स को मैनेज किया, जिसमें 32 जनरल एविएशन फ्लाइट्स भी शामिल थीं। इस दौरान कुल 40,260 आने वाले बैग और 38,774 जाने वाले बैग भी प्रोसेस किए गए।
कार्गो और कनेक्टिविटी का बढ़ता महत्व
इस दौरान एयरपोर्ट ने 22.21 टन कार्गो हैंडल किया, जो एयरपोर्ट की इंटीग्रेटेड अप्रोच को दर्शाता है, जिसमें पैसेंजर और कार्गो दोनों ऑपरेशंस को समान महत्व दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में दिल्ली, गोवा और बेंगलुरु सबसे प्रमुख मार्ग रहे।
आगे की योजनाएं और ऑपरेशनल एफिशिएंसी
NMIA के ऑपरेटर ने बताया कि एयरपोर्ट आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर जोर देते हुए अपनी सेवाओं को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है।









