नवजोत सिंह सिद्धू ने् पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बोले-  जो आदेश मिला वो किया

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों से राज्य निकायों के पुनर्गठन के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा। बुधवार को एक लाइन के ट्वीट में सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।"

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों से राज्य निकायों के पुनर्गठन के लिए इस्तीफा देने के लिए कहा।  बुधवार को एक लाइन के ट्वीट में सिद्धू ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।”

आपको बता दे कि इससे पहले पिछले साल 19 जुलाई को पीपीसीसी प्रमुख का पद संभालने के बाद सिद्धू ने पिछले साल 28 सितंबर को चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार में डीजीपी और महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर भी इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, सरकार ने एजी व डीजीपी को बदल दिया। जिसके बाद सिद्दू ने इस्तीफा वापस ले लिया था।

बता दे कि इससे पहले यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया । सोनिया गाँधी को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा की वह यूपी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। अजय लल्लू ने कहा की वह पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा की पूरी लगन के साथ पार्टी के लिए काम किया। पार्टी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वाहन करेंगे।

Related Articles

Back to top button