नवनीत सहगल बने प्रसार भारती बोर्ड के नए चेयरमैन, भारत सरकार ने दी तीन वर्षों की तैनाती

सहगल के पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव है जिसमें सूचना एवं जनसपर्क विभाग में उन्हे विशेषज्ञता हासिल रही है।

उत्तर प्रदेश के प्रसार भारती बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नवनीत सहगल प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन बनाए गए। भारत सरकार ने सहगल को प्रसार भारती के मुखिया के रूप में तीन वर्षों की तैनाती दी है। नवनीत सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी है और पिछले वर्ष वो रिटायर हुए थे।

सहगल के पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव है जिसमें सूचना एवं जनसपर्क विभाग में उन्हे विशेषज्ञता हासिल रही है। भारत सरकार ने उसी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।

Related Articles

Back to top button