
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ लेने से पहले नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट की है। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। यह घटना उस समय हुई जब छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय सीएम पद की शपथ लेगे।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यह हमला नारायणपुर के आमदई खदान में यह हमला किया। यहां पर नक्शलियों ने आईडी प्लांट किया था। जिसकी चपेट में सीएएफ 9वीं बीएन बटालियन के जवान आ गए। जिसमें सीएपीएफ का एक कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए। जबकि आरक्षी विनय कुमार साहू घायल हो गए। इस हमले की पुष्टी एसपी पुष्कर शर्मा ने कही है।
बता दें कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दिन भी धमरी में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। गस्त पर निकले सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर आइईडी ब्लास्ट किया था। लेकिन इस हमले मे जवान बाल-बाल बच गए थे।