
दिल्ली: हाल ही में बिहार चुनाव जीतने के बाद NDA संसदीय बैठक कर भारत के प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। बिहार जीत के बाद एनडीए ने संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को क्षेत्र में कार्य और जनता से मिलने को कहा और साथ ही जनता के बीच उतरकर उनकी परेशानियों को सुने। जनता की समस्या सुनकर उनकी जिंदगी को आसान बनाए और उनके जनहित कल्याण के लिए काम करें।
बता दे एनडीए की बैठक में PM मोदी के LJP के चिराग पासवान, JDU के संजय झा, ललन सिंह और RLM के उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और नित्यानंद राय शामिल रहे।
PM मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की NDA जीत के बाद के बाद बिहार में कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
PM मोदी ने बैठक पर नॉर्थ ईस्ट के विकास पर खास जोर दिया, और कहा कि संसदीय कार्यक्रम में सांसद हिस्सा से ले। आम जनता के बीच उतरकर उनसे बात करें और समस्याओ पर निस्तारण करे।








