वाराणसी में 20 लाख के करीब मतदाता करेंगे पीएम मोदी के किस्मत का फैसला, दाव पर अजय राय की साख !

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब सभी दलों की निगाहे वाराणसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के प्रतिशत पर टिकी हुई है। वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार पीएम मोदी बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में है, तो वही चौथी बार अजय राय लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत अजमा रहे है। बहुजन समाज पार्टी और अपना दल कमेरावादी ने भी अपने प्रत्याशियों को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। वाराणसी जनपद के कुल 8 विधानसभाओं में से 5 विधानसभा के मतदाता वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान करेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट बेहद ही महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट पर बीजेपी इतिहास और रिकॉर्ड बनने में जुटी है, तो वही तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपनी साख को दाव पर लगाया है।

वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल 1997577 मतदाता है, जिसमे कुल 1083750 पुरुष मतदाता और 913692 महिला मतदाताओं के साथ 135 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। पहली बार मतदान करने वाले 37226 मतदाता है, तो वही 19736 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल मतदान के लिए 606 मतदान केंद्र पर कुल 1909 मतदेय स्थल बनाया गया है। इन मतदान केंद्रों में 11 संवेदनशील मतदान के केंद्र और 114 क्रिटिकल मतदान केंद्र है। चुनाव आयोग ने वाराणसी लोकसभा सीट पर 18 जोनल मजिस्ट्रेट और 127 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनाती की है।

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। इससे पहले पीएम मोदी 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर पीएम बने और दूसरे स्थान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रहे, जबकि अजय राय तीसरे स्थान पर रहे। वही 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल किया। उस चुनाव में दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे और कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय दोबारा तीसरे स्थान पर रहे। पिछले तीन लोकसभा चुनाव में हार का हैट्रिक लगा चुके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय चौथी बार अपनी किस्मत और साख को रखकर चुनावी मैदान में पीएम मोदी के खिलाफ़ चुनाव लड़ रहे है।

Related Articles

Back to top button