
डिजिटल डेस्क- इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है. लगातार एक दूसरे पर दोनों ही रॉकेट दाग रहे हैं. इजरायली सेना लगातार हमास के लड़ाकों को हमला कर रहा है. मासूम बच्चों की जानें जा रही है. इजरायली सेना हमास के ठिकानों को तबाह करने में लगी हुई है.

आपको बता दें हवा पानी और जमीन के रास्ते इजरायल हमास के ऊपर हमला कर रहा है. अभी तक जंग में 10 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा पट्टी में हो रहे हमलों से परेशान होकर लोग लगातार विदेशी नागरिक भी इस जगह को छोड़ने पर मजबूर हो गए है.
वही हमले को लेकर ताजा जानकारी ये भी आ रही है कि जो कि हमास की ओर से कहा गया है इजरायल की ओर से जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले में करीब 200 फिलिस्तिनियों की मौत हो गई है.वहीं इजरायल की तरफ से भी इस हमले को लेकर जानकारी दी जा रही है कि शिविर पर किए गए हमलों में हमास के दो कमांडर मारे गए है.

हमास ने गुरुवार को कहा कि जबालिया पर दो इस्राइली हमलों में कम से कम 195 फलस्तीनी मारे गए, जबकि 120 अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं. वहीं, कम से कम 777 लोग घायल हुए हैं.एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि फलस्तीनियों ने बुधवार को मलबे में फंसे पीड़ितों की तलाश शुरू कर दी। यह एक नरसंहार है.