शुरुआती रुझान लगातार आ रहें हैं. ये कह पाना संभव नहीं है कि किसकी सरकार बन रही है लेकिन अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाये हुए हैं. अभी तक कुल 240 सीटों के रुझान सामने आएं हैं.
भाजपा बढ़त बांये हुए है. शुरुआती रुझानों के बीच जेवर में बीजेपी के ठाकुर धीरेंद्र सिंह आगे 3802 वोट से BJP के ठाकुर धीरेंद्र सिंह आगे मेरठ कैंट से भाजपा के अमित अग्रवाल आगे सपा प्रत्याशी से अमित अग्रवाल 2500 वोटों से आगे वाराणसी उत्तरी से बीजेपी के रविन्द्र जायसवाल आगे वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे वाराणसी कैंट से बीजेपी के सौरभ श्रीवस्तव आगे वाराणसी की सेवापुरी से सपा के सुरेंद्र पटेल आगे शिवपुर सीट से सुभासपा के अरविंद राजभर आगे वाराणसी अजगरा के बीजेपी के त्रिभुअन आगे पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं छपरौली विधानसभा में आरएलडी प्रत्याशी आगे पहले राउंड में अजय कुमार 1260 मतों से आगे बीजेपी के सहेंद्र सिंह से 1260 मतों से आगे हुए हैं