Paris Olympics में भारत का बड़ा उलटफेर, नीरज चोपड़ा ने फाइनल में मारी एंट्री, विनेश फोगाट ने जापान की रेसलर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

नीरज चोपड़ा के फाइनल में प्रवेश करने के बाद उनसे दूसरे गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल जिताया था।

पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 11वां दिन है। अभी तक भारत ने सिर्फ तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जोकि शूटिंग प्रतियोगिता में मिला है। ऐसे में मंगलवार को नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया है। एक तरफ जहां नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं दूसरी तरफ कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने शानदार शुरूआत की। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दें मंगलवार को ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड खेला गया, जिसमें नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर भाला फेंककर फाइलन में जगह पक्की की है। इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया है। आपको बता दें इससे पहले नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था। इसके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 86.59 मीटर दूर भाला फेंका था। आपको बता दें जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने के लिए 84 मीटर दूर थ्रो करना था।

दूसरे गोल्ड की उम्मीद

नीरज चोपड़ा के फाइनल में प्रवेश करने के बाद उनसे दूसरे गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल जिताया था।

विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में की जगह पक्की

पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किग्रा रेसलिंग प्रतियोगिता में विनेश फोगाट ने अपने पहले ही मैच में दमदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराकर मुकाबले में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि विनेश फोगाट ने महिला टोक्यो ओलंपिक 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट को हराया है। इसके अलावा युई सुसाकी चार बार की विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं। वहीं उनका मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से होगा, जोकि 019 की यूरोपीय चैंपियन रह चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button