NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार ऐक्शन मोड में है। इसी क्रम में सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान-उल-हक और सेंटर सुपरिटेंडेंट इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ एहसान नीट एग्जाम में हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भी थे। बता दें कि पिछले चार दिनों से सीबीआई की टीम हजारीबाग में नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही है। बुधवार को ओएसिस स्कूल में जांच के बाद टीम ने प्रिंसिपल एहसान उल हक को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि बिहार पुलिस को गिरफ्तार अभ्यर्थियों के घर से अधजले पेपर मिले थे। इसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जले हुए कागज का मिलान एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्नपत्र से किया गया। जिसमें अधजले 68 प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से पूरी तरह मिलान हो गया। आगे की जांच में पता चला कि जो प्रश्नपत्र मिले हैं, वे सभी हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के बुकलेट से मैच करते हैं।
इसको लेकर प्रिंसिपल ने खुद को बेकसूर बताया था। लेकिन ईओयू को उनकी भूमिका संदिग्ध लगी। एहसान उल हक सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर भी हैं। उनके अंडर में चाल जिले- हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ आते हैं, जहां सीबीएसई कई परीक्षाएं करवाती है।