NEET पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, EOU ने 9 छात्रों को जारी किया नोटिस

पटना इओयू ने एक्शन बड़ा एक्शन लेते हुए 9 छात्रों को नोटिस जारी किया है। इन सभी छात्रों से पेपर लीक मामले में पूछताछ की जाएगी।

नीट पेपर लीक मामले में नया मोड़ आ गया है। पटना इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट (इओयू) ने एक्शन बड़ा एक्शन लेते हुए 9 छात्रों को नोटिस जारी किया है। इन सभी छात्रों से पेपर लीक मामले में पूछताछ की जाएगी।

छात्रों के साथ अभिभावकों को भी कार्यालय बुलाया गया

EOU ने पूछताछ के लिए छात्रों के साथ अभिभावकों को भी कार्यालय बुलाया है। जिन छात्रों को नोटिस जारी किया है वे सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और नीट परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि पिछले कई दिनों से देशभर में नीट पेपर लीक को लेकर छात्र नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

9 छात्रों की जानकारी के लिए EOU ने NTA को लिखा था पत्र

अब तक की जांच में पुलिस को सॉल्वर गैंग के 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड प्राप्त हुए थे। जिसमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक समय ही पकड़ लिया था। मिली जानकारी के अनुसार 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईओयू ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए को लेटर लिखा था। इसके जवाब में एनटीए ने छात्रों के एडमिट कार्ड भेजे थे।

ईओयू ने एडमिट कार्ड के माध्यम से सभी छात्रों के मोबाइल नंबर और पते निकाले। अब इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को बुलाया गया है। जांच में शामिल अधिकारी छात्रों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गैंग और उनसे जुड़े सवाल पूछेंगे।

Related Articles

Back to top button