बुरी फंसी नेहा राठौर, कवि अभय सिंह ने दर्ज कराया राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, भाजपा विधायक ने भी की शिकायत

गाजियाबाद में लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ थाना लोनी में...

गाजियाबाद में लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ थाना लोनी में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने आरोप लगाया कि राठौर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक, भ्रामक और देश विरोधी पोस्ट कर रही हैं, जिससे पाकिस्तान को सहानुभूति मिल रही है।

बीजेपी विधायक का कहना है कि राठौर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कई ट्वीट्स और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान की जगह भारतीय सरकार और सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया गया। यह आरोप लगाया गया कि राठौर भारत में ISI के एजेंट के रूप में कार्य कर रही हैं और पाकिस्तान के लिए प्रचार कर रही हैं।

गुर्जर ने अपनी शिकायत में कहा कि राठौर के ट्वीट्स और वीडियो पोस्टों का उद्देश्य भारत के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को धूमिल करना है। विधायक ने कहा कि राठौर के इस कृत्य से देश की शांति भंग हो रही है और आईटी एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने रासुका और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फास्ट ट्रैक अदालत में कार्रवाई की मांग की।

कवि अभय सिंह ने भी दर्ज कराया केस

लखनऊ के हजरतगंज थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई राठौर द्वारा पहलगाम हमले को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद की गई। शिकायत कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह ने दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राठौर की टिप्पणी देश के खिलाफ थी। इस मामले में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button