नेहा सिंह राठौर आई भाजपा के साथ! कहा-‘सिर्फ भाजपा को दोष देने से क्या होगा

नेहा राठौर ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप कांड को लेकर प्रदेश की मुखिया ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला हैं. भोजपुरी गायिका ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बर्बर रेप कांड पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, 'सिर्फ भाजपा को दोष देने से क्या होगा ममता बनर्जी जी!

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर होने वाले हमले रुकने का नाम ही नही ले रहे है…हर रोज हिंदुओं पर हिंसा के मामले सामने आ रहे है. इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दल अपने-अपने बयान भी दे रहे है. इस बीच अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का भी बड़ा बयान आ गया है… जो लगातार हर मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल करती ही रहती है…वो अक्सर सत्ता पक्ष और बीजेपी को लेकर निशाना साधते हुए नजर आती है. लेकिन, इस बार उनके सुर कुछ बदले-बदले हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल नेहा राठौर ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप कांड को लेकर प्रदेश की मुखिया ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोला हैं. भोजपुरी गायिका ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बर्बर रेप कांड पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ‘सिर्फ भाजपा को दोष देने से क्या होगा ममता बनर्जी जी! जिस बेरहमी और क्रूरता से महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार किया गया… और जिस बेशर्मी से उसे आत्महत्या बताने की कोशिश की गई… धिक्कार है आपकी सरकार पर.’

क्या हैं मामला

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जिस बर्बरता से रेप और हत्या की गई, उससे पूरा देश दहल गया है. दरअसल ये खौफनाक वारदात 8-9 अगस्त की रात की है, जब कोलकाता के ‘राधा गोबिंद कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी,जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था. इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. इसके बाद संजय रॉय पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लड़की की निर्ममता से हत्या की और फिर उसका रेप किया. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.

आरोपी करता था वांलटियर

आरजी कर अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो वो उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन ये अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में शराब पीने के लिए आया और इसने शराब पीने के बाद अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया.

इस घटना को लेकर बीजेपी लगातार पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रही हैं वहीं देशभर के रेजीडेंट डॉक्टरों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार ने मेडिकल संस्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए गाइडलाइन जारी की हैं

फांसी देने के लिए गिड़गिड़ाया आरोपी

वही आपको बता दे कि आरोपी अब फांसी देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पूछताछ के दौरान कहा, “हां मैंने अपराध किया है, मुझे फांसी दे दो. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी संजय रॉय में लंबे समय से मारपीट करने की प्रवृति थी. पूछताछ में उसने अपनी मां, बहन और पत्नी पर भी हमले की बात कबूल की है..

Related Articles

Back to top button