
कितना देर काम करना चाहिए, हफ्ते में कितने घंटे कितनी छुट्टियां होनी चाहिएं। इन सभी मुद्दों को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है। ये मुद्दा तब गरम हुआ जब नारायण मूर्ती ने काम के घंटे को लेकर कर्मचारियों को 70 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद से ही कई बिजनेसमैन ने इस विषय पर अपनी बात रखी है। उन्होंने चाहे बुजुर्ग बिजनेसमैन हो या फिर स्टॉर्टअप फाउंडर, कुछ ने तो कर्मचारियों को 7 दिन काम कराने करने तक की सलाह दी है।
इसी के बाद एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन का भी एक बयान सुर्खियों में रहा। वे कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आए। जिस पर यूजर्स ने इंटरनेट पर कड़ा विरोध जताया था।
क्या बोले आनंद महिंद्रा ?
इसी मामले पर आनंद महिंद्रा ने भी टिप्पणी की उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि काम की क्वालिटी को लेकर दिए उनके बयान के लिए चर्चा में आ गए हैं। आनंद महिंद्रा ने कहा कि मुझसे मेरी क्वालिटी ऑफ वर्क पूछी जानी चाहिए। न कि मैं कितने घंटे काम करता हूं। ‘मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं। मैं उनको देखता रहता हूं। बहस Quality Of Work पर होनी चाहिए, Quantity पर नहीं









